UP board exam 2020: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं वेबकास्टिंग और एसटीएफ की निगरानी में आज से, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

UP board exam 2020: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं वेबकास्टिंग और एसटीएफ की निगरानी में आज से, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम


UP board exam 2020:  यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं वेबकास्टिंग और एसटीएफ की निगरानी में मंगलवार से शुरू होंगी। पहले दिन सुबह 8 से 11.15 बजे की पाली में हाईस्कूल हिन्दी व प्रारंभिक हिन्दी जबकि 2 से सवा 5 बजे की पाली में इंटर हिन्दी व सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। नकल विहीन परीक्ष कराने के लिए शासन ने सख्त निर्देश दिए हैं।


अबकी हाईस्कूल में 3022607 और इंटर में 2584511 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस बार 27397 स्कूलों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। अबकी पहली बार सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के 7784 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा सकेगी। इस व्यवस्था से जिला विद्यालय निरीक्षक भी डरे हुए हैं। पहले जिलों की रिपोर्ट शासन तक नहीं पहुंच पाती थी लेकिन अब लखनऊ में बैठकर अफसर पूरे प्रदेश के हालात पर नजर रख सकेंगे। 


बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं। यूपी सरकार नकलमुक्त परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षार्थियों के लिए बसें भी चलाई जा रही हैं। डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री











24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम, दर्ज कराएं शिकायत
बोर्ड परीक्षा में नकल की शिकायत कंट्रोल रूम पर दर्ज कराई जा सकती है। बोर्ड कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0532-2622767, 2623182 और 2623139 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज होगी। इसके अलावा ई-मेल आईडी boardexam2020@ gmail. com और टोल फ्री नंबर 18001806607 पर भी शिकायत की जा सकती है।


ट्विटर पर रहेंगे अफसर
बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों को ट्विटर पर सक्रिय रहने को कहा गया है। सभी जिलों में व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से हो सके।


प्रदेश के आंकड़ों पर एक नजर
1314 सेक्टर मजिस्ट्रेट
 2950 स्टैटिक मजिस्ट्रेट
75 कंट्रोल रूम सभी जिलों में
1.90 लाख सीसीटीवी कैमरे
94 हजार कमरों में होगी परीक्षा
1.88 लाख कक्ष निरीक्षक 


अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल और आवश्यकतानुसार एसटीएफ तैनात कर नकलविहीन परीक्षा कराएं
जनपद में निर्धारित संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक आवश्यक समझें तो उसकी निगरानी एलआईयू से कराएं
परीक्षा केंद्र के बाहर से कराई जाने वाली नकल की रोकथाम के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे, वे स्थानीय पुलिस के सहयोग से काम करेंगे
परीक्षा केंद्र पर नियुक्त कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र सहित आधार कार्ड के साथ ड्यूटी करेंगे
परीक्षा केंद्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों या बाहरी लोगों को एकत्र न होने देने के लिए जिला प्रशासन धारा-144 लागू करने के साथ ही सभी उपाय करे
परीक्षा केंद्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा, एक सेक्टर में 10 से 12 परीक्षा केंद्र होंगे
परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अवश्य की जाएगी














  •  

  •  

  •  

  •