महराजगंज में राशन लेने पहुंचे गरीब, सर्वर ने रुलाया

महराजगंज में राशन लेने पहुंचे गरीब, सर्वर ने रुलाया


महराजगंज में लॉकडाउन के आठवें दिन बुधवार को पुलिस ने अपनी सख्ती बढ़ा दी। सुबह सात से 11 बजे के बीच जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए गाड़ियों से निकले लोगों से टोकाटोकी तो हुई, लेकिन 11 बजते ही पुलिस ने मिजाज सख्त कर लिया। इसके बाद बिना वाजिब कारण गाड़ियों से निकले लोगों का चालान काटा जाने लगा।


सुबह रोज की तरह लॉकडाउन में छूट का लोगों ने सदुपयोग किया। यहां यह जरूर देखने को मिल रहा है कि लोग लॉकडाउन को अब गंभीरता से लेने लगे हैं। सब्जी मंडी के साथ ही फलों की दुकानों पर खूब खरीदारी हुई। किराना व दवा की दुकानों पर भी लोग जुटे रहे।


नवरात्र के अवसर पर महराजगंज दुर्गा मंदिर के पुजारी अवधेश पांडेय ने मंदिर पर सूचना पट्ट पर पूजा से संबंधित सूचनाएं लिखी हुई थीं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि लोग अपने घरों में ही मां दुर्गा की पूजा करें। इस भयावह बीमारी से निजात दिलाने की कामना करें।


बैरिकेडिंग पर बढ़ाई गई फोर्स
महराजगंज शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस जांच कर रही है। बुधवार को बैरिकेडिंग पर पुलिस फोर्स पहले की तुलना में अधिक दिखी।